झामुमो नेता कृष्णा बास्के ने किया राजनगर का दौरा, जारकानी में ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत,
ग्रामीणों ने कहा झामुमो को नहीं छोड़ेंगे तीर धनुष हमारी अस्मिता की पहचान
Rajngagar पर्व सीएम चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो को गहरा आघात लगा है। पार्टी हाई कमान अब संगठन को लड़खड़ाने से बचाने के लिए डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। झामुमो के कोर वोटरों को साधने के लिए अब कार्यकर्ता जोर शोर से जुट गए हैं। ख़ासकर आदिवासी गावों में झामुमो अपनी पकड़ को पहले की तरह मजबूत बनाए रखने के लिए काम में जुट गई है। इसी के मद्देनजर झामुमो युवा नेता कृष्णा बास्के लगातर क्षेत्र के दौरे पर हैं।
वुधवार को भी कृष्णा बास्के ने समर्थकों के साथ राजनगर क्षेत्र का दौरा किया। कृष्णा बास्के राजनगर के जारकानी गांव पहुंचे। जहां झामुमो का मजबूत गढ़ माना जाता है। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कृष्णा बास्के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। भारी बारिश के कारण गांव में कई मकान टूट गए हैं।
उन्होंने पीड़ित पंचु हंसदा, बोस्ता हांसदा, विक्रम बास्के, दिकु हांसदा आदि के टूटे मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों पीड़ितों की सूची तैयार कर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा को देने की बात कही। कृष्णा ने ग्रामीणों को आश्वासत किया कि वे सरकार से हरसम्भव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। पीड़ितों को अबुआ आवास से अच्छादित किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने झामुमो को मजबूत करने के लिए पहले की तरह अपनी मजबूत एकता बनाए रखने की अपील की। वहीं प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीर धनुष आदिवासी अस्मिता से जुडा है। हमारे पूर्वजों ने इसी तीर धनुष के बल पर अंग्रेजों से अपनी जल जंगल जमीन की रक्षा की थी। इसलिए भाजपा के जाल में नहीं फंसेंगे। भाजपा की नजर हमेशा आदिवासी मुलवासियों की जल जंगल जमीन पर रहती है। वह सिर्फ पूजीपतियों के इशारे पर काम करने वाली पार्टी है। इसलिए भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान ग्रामीणों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद के नारे लगाए। कहा किसी हाल में झामुमो दामन नहीं छोड़ेंगे। तीर धनुष हमारी अस्मिता की पहचान दौरे के क्रम में सोनाराम मुर्मू, श्याम टुडू, मुबारक अंसारी समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।