झामुमो नेता कृष्णा बास्के ने राजनगर के कटाँगा पंचायत का दौरा किया
प्रत्याशी कोई भी झामुमो सरायकेला सीट निश्चित जीतेगी : कृष्णा बास्के
लोगों की समस्याओं से रु ब रु हुए, झामुमो को मजबूत करने का लिया संकल्प,
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद आगामी विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो फिर से अपने गढ़ को मजबूत करने में जुटी है। झामुमो गांव गांव जाकर लोगों का मन टटोल रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि चंपाई के भाजपा में जाने के बाद लोगों के मन में क्या चल रहा है।
लोगों तक हेमंत सरकार की योजनाएं पहुंच रही है या नहीं? इसी कड़ी में वुधवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा के अगुवाई में झामुमो नेता कृष्णा बास्के ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों का तूफानी दौरा किया। राजनगर के कटंगा पंचायत क्षेत्र के धोलाडीह, पुहा, रानीबाँधा, कटंगा सहित दर्जनों गावों में ग्रामीणों से मुलाक़ात की। दौरे के क्रम में हर गांव में पहले से ही ग्रामीण एकत्रित नजर आए।
इस दौरान ग्रामीणों से रु ब रु होकर कृष्णा बास्के उनकी समस्याओं से अवगत हुए। श्री बास्के ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आज चंपाई सोरेन को हम सब ने छह बार विधायक बनाया। मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनाया। परंतु आज हमलोगों को छोड़ कर भाजपा में चले गए। लेकिन हमें निराश हताश होने की आवश्यकता नहीं है। तीर धनुष हमारा स्वाभिमान है।हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु के हाथ को मजबूत कर जल जंगल जमीन की रक्षा करनी है। कृष्णा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सभी गरीबों का 20 से 50 हजार तक बकाया बिजली बिल माफ कर दिया। दो सौ यूनिट फ्री बिजली दे रही है। आधी आबादी को हर महीने 1000 रूपये मंईया सम्मान योजना के तहत लाभ दे रही है। सर्वजन पेंशन से हर बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। कृष्णा बास्के ने कहा कि जिस तरह ग्रामीणों की प्रतिक्रिया मिल रही है।
इससे साफ नजर आ रहा है कि चंपाई के जाने के बाद भी झामुमो पहले से और मजबूत हुई है। क्षेत्र के वोटरों में उनके खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि प्रत्याशी कोई भी हो हमें झामुमो को यहाँ से जीतना है। दौरे के क्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा, कटाँगा पंचायत की मुखिया रानी हांसदा, उपमुखिया सुभाषनी सरदार, श्याम टुडू, पंकज ज्योतिषी, सुखलाल मुर्मू, मुबारक अंसारी, रातू हांसदा, यशवंत सरदार, लुगु मुर्मू, सूरज गोप, सविनय रजक आदि शामिल थे।