झारखंड आंदोलनकारी फणीभूषण महतो के श्राद्धक्रम में शामिल हुए विधायक सविता महतो

ईचागढ़:नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के घुटीयाडीह निवासी झारखंड आंदोलनकारी फणीभूषण महतो के श्राद्धक्रम में शनिवार को विधायक सविता महतो शामिल हुई। इस दौरान विधायक नें परिजनों को ढांढस बांधा और झारखंड सरकार कि औरसे आंदोलनकारी को मिलने वाले सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विधायक नें दिवंगत फणीभूषण महतो चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचीन गोप, सुजीत महतो, निर्मल चंद्र महतो, टिंकू महतो, संतोष महतो आदि परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
