“झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया”
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसमें उनके मारे जाने की सूचना है। यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है, जब अमन साव को रायपुर जेल से झारखंड पुलिस अपने साथ लेकर आ रही थी।
पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, गाड़ी पलटने के बाद अमन साव भागने लगे, जिस दौरान मुठभेड़ हुई है।
अमन साव पर आरोप है कि उन्होंने जेल में बंद होने के दौरान भी अपने गुर्गों के माध्यम से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था। 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर गोली मारकर फरार होने की घटना में भी उनका नाम सामने आया था।