झारखंड में JLKM नेता पर बड़ा आरोप: अमलगाम कंपनी से अवैध माँग का मामला
झारखंड में एक बड़ा आरोप सामने आया है, जिसमें JLKM के एक युवा नेता पर अमलगाम कंपनी से बड़ी गिफ्ट और मासिक राशि की माँग करने का आरोप लगाया गया है। जब कंपनी ने इस माँग को नकार दिया, तो कथित नेता ने रैयत मनसा राम महतो को अपने पक्ष में करने की कोशिश की और उन्हें कंपनी के खिलाफ साजिश में शामिल किया।
इस मामले में JMM युवा नेता गौतम महतो ने आरोप लगाया है कि JLKM के युवा नेता ने मनसा राम महतो को उकसाया और उन्हें रोड में गड्डा खोदने के लिए मजबूर किया। गौतम महतो का कहना है कि मनसा राम महतो और अमलगाम कंपनी के बीच 20 साल से अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब यह स्थिति क्यों बदल गई है, यह समझ से परे है।
गौतम महतो ने आगे बताया कि जब उन्होंने कंपनी मैनेजमेंट से इस मामले में जानकारी ली, तो पता चला कि रैयत मनसा राम महतो की कुछ खास माँग नहीं है, और जो है, वह कंपनी देने के लिए तैयार है। लेकिन JLKM के युवा नेता अपनी अपेक्षा पूरा करने के लिए मनसा राम महतो को उकसा रहे हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने साफ़ कहा है की कुछ JLKM के नेता अपने निजी फ़ायदा के लिए उद्यमियों को परेशान कर रहे है, ऐसे में उद्यमी या तो उद्योग बंद कर देंगे या फिर झारखंड में नए उद्योग नहीं लगेगी और वैसे में झारखंड में बेरोजगारी और पलायन का समस्या बढ़ेगा। हम चाहते है राज्य में उद्योग भी चले और मजदूरों का शोषण भी ना हो तभी एक अच्छे प्रदेश की कल्पना की जा सकती है। मैं विधायक जयराम महतो को भी ये हिदायत देता हूँ की ऐसे नेताओं को व चिन्हित करे और अपने पार्टी से दूर करे। ऐसे लोग पार्टी की छवि को धुमिल कर रहे है।