झारखंड में शराब की बिक्री एक मार्च से निजी हाथों में
रांची, – झारखंड सरकार ने शराब के खुदरा व्यापार से हटने का फैसला किया है। एक मार्च से शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में चली जाएगी।
सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) अब सिर्फ थोक बिक्री करेगी, जबकि खुदरा बिक्री की जिम्मेदारी शराब व्यापारियों को दी जाएगी। शराब दुकानों की नीलामी लॉटरी के जरिए होगी।
इसके अलावा, शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। सरकार ने नयी उत्पाद नीति 2025 में शराब पर अतिरिक्त उत्पाद कर लगाने का फैसला किया है, जिसके तहत शराब की कीमतें 5 से 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी।
सरकार के इस फैसले से शराब व्यापारियों को फायदा होगा, लेकिन शराब की कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है।