Newsझारखण्ड

झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में नियुक्ति घोटाला मामला गरमाया

 

रांची: झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार सह सचिव समेत 5 मनोनीत सदस्य नियुक्ति घोटाला मामला गरमाते जा रहा है। जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष आंदोलनकारी नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार पद लगभग एक वर्ष से खाली है, और अस्थाई रजिस्ट्रार प्रशांत पांडेय की नियुक्ति प्रक्रिया और कार्यकाल की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

 

*आरोप और मांग*

 

– प्रशांत पांडेय पर आरोप है कि वह मूल रूप से बिहार राज्य के छपरा के निवासी हैं और उनका बिहार तथा झारखंड दोनों राज्य में फार्मासिस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड कराने का आरोप है।

– देवेंद्र नाथ महतो ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मांग की कि नियमानुसार पहले छह मेंबर का इलेक्शन कराया जाए, तत्पश्चात तत्काल 5 मनोनीत सदस्य झारखंडी मूलवासी को मनोनीत किया जाए।

– उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं होती है, तो जेएलकेएम पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *