झारखंड विधानसभा 2024 रिजल्ट, कौन आगे कौन पीछे?

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुभा 8 बजे से शुरू हो गई है। क्विक अपडेट के लिए देखते रहिए chhotnagpurlive

ईचागढ़— पहले राउंड की गिनती के बाद से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सबिता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी JLKM तरुण महतो से 333 मतों से आगे चल रहे हैं.
पहले राउंड की गिनती में सबिता महतो को 4121 वोट्स मिले हैं, वही तरुण महतो को 3788 वोट्स मिले हैं तीसरे स्थान पर AJSU के प्रत्याशी हरिलाल महतो है उन्हें कुल 2526 वोट्स मिले हैं।
