झारखंड विधानसभा 2024 रिजल्ट, कौन आगे कौन पीछे?

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुभा 8 बजे से शुरू हो गई है। क्विक अपडेट के लिए देखते रहिए chhotnagpurlive

सरायकेला—-चौथा राउंड की गिनती के बाद से BJP के चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी JMM के गणेश महली से 18311 मतों से आगे चल रहे हैं.
चौथे राउंड की गिनती में गणेश महाली को 23958 वोट्स मिले हैं, वही चंपई सोरेन को 42269 वोट्स मिले हैं तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी प्रेम मार्डी है उन्हें कुल 7980 वोट्स मिले हैं
।
