झारखंड विधानसभा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर हंगामा
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में झरिया विधायक रागिनी सिंह ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी से स्टूडेंट्स और अभिभावक दोनों परेशान हैं।
विधायक रागिनी सिंह ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि हर साल की जाती है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा, स्कूल प्रबंधन नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही शुल्क ले लेता है और हर साल वार्षिक शुल्क अलग से लिया जाता है।
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जवाब दिया कि मनमानी पर रोक के लिए कई कमेटियां बनी हैं और दंड का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि सभी प्राइवेट स्कूलों में शुल्क समिति (फीस कमेटी) गठित की गई है और जिलास्तरीय कमेटी भी बनाई गई है।