जिला प्रशासन और एसआर रुंगटा ग्रुप चलियमा के सौजन्य से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, हेलमेट का किया गया वितरण
राजनगर सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुजू चौक में ज़िला प्रशासन एवं एसआर रुंगटा ग्रुप
चलियामा के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, यातायात निरीक्षक अजय कुमार, एसआर रुंगटा ग्रुप के और से जीएम गिरिधारी लाल, सेफ्टी ऑफिसर सुशांत कुमार राउत उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहने एवं चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो शीट बेल्ट आवश्य लगाएं. दुर जा रहे है या सामने ट्राफिक नियम का आवश्य पालन करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरते, सावधानी हटी मतलब दुर्घटना घट सकती है.
यातायात निरीक्षक अजय कुमार ने कहा कि हेलमेट जांच से बचने के लिए नहीं है. हेलमेट आपको सुरक्षा प्रदान करती हैं. उन्होंने कहा कि जब भी वाहन जांच की जाती है तो वाहन चालक जांच स्थल पर हेलमेट पहनते हैं. जांच स्थल पार होते ही हेलमेट को टांग दिया जाता है.इस तरह की ग़लती न करें.
कार्यक्रम के बाद बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के बीच एसआर रुंगटा ग्रुप चलियमा की और से हेलमेट का वितरण किया गया.
इस अवसर पर पुर्व उपप्रमुख विनय कुमार सिंहदेव, कटंगा मुखिया रानी हांसदा, कुजू पंचायत मुखिया पिंकी बारदा, राजु गिरी, रोमी उर्फ़ सुमित सिंहदेव समेत कई ग्रामीण व रुंगटा स्टील प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे.