जिले में चुनावी सरगर्मी तेज…विभिन्न कोषांगों का गठन हुआ ..
सूत्रों के अनुसार 8 से 10 अक्टूबर के बीच हो सकती है विधान सभा चुनाव की घोषणा…
नई सरकार का गठन दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक हो सकता है
चुनाव के मद्देनजर….👇
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के लिये जिले में सभी कोषांगों का गठन किया गया है….
★निर्वाचन हेतु गठित कोषांग★
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कोषांग (जिला गोपनीय शाखा)- अर्णव मिश्रा, (भा.प्र.से.)
मुख्य निर्वाचन कोषांग (जिला निर्वाचन कार्यालय)- संदीप कुमार मीणा
कार्मिक कोषांग (जिला स्थापना शाखा)- श्री संदीप कुमार मीणा
आचार संहिता कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- श्री प्रवीण केरकट्टा
प्रशिक्षण कोषांग (ITDA का कार्यालय)- जयदीप तिग्गा
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कोषांग (ई.भी.एम.) (ई.भी.एम. वेयर हाउस)- संदीप कुमार मीणा
निर्वाचन व्यय कोषांग (जिला भू-अर्जन कार्यालय)- जयदीप तिग्गा
प्रेक्षक कोषांग (जिला नजारत कार्यालय चाईबासा)- देवेंद्र कुमार
अनुमति कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- प्रवीण केरकट्टा
विधि-व्यवस्था कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- प्रवीण केरकट्टा
I.T/SMS Monitoring & Communication Plan कोषांग- अर्णव मिश्रा, (भा.प्र.से.)
वाहन कोषांग (एस.पी.जी. मिशन बालक उच्च विद्यालय, चाईबासा/आई.टी.आई.)- राजेश एक्का
सामग्री कोषांग मतदाता सूची विखंडीकरण (जिला आपूर्ति कार्यालय)- श्रीमती सुनीला खलको
मतपत्र कोषांग (बैलेट पेपर) अनुमंडल कार्यालय सदर- सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी
हेल्पलाइन एवं शिकायत कोषांग (जिला पंचायत शाखा)- फ्रांसिस कुजूर
डाटा प्रबंधन कोषांग (N.I.C.) कार्यालय चाईबासा- श्रीमती सविता टोपनो
स्वीप (जिला जनसम्पर्क कार्यालय)- सुश्री प्रांजल ढांडा…..
मीडिया (जिला जनसम्पर्क कार्यालय)- सुश्री ईशा खंडेलवाल
Welfare कोषांग- श्रीमती श्वेता भारती
लॉजिस्टिक कोषांग- देवेंद्र कुमार
हेलीड्रॉपिंग/ ट्रेन मूवमेंट कोषांग- प्रत्यूष शेखर