“JLKM केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी ने खरसावां में किया संगठन विस्तार पर जोर”
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के बड़ाचिरू फुटबॉल मैदान में आज JLKM केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रेम मार्डी जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में JLKM संगठन विस्तार और टाईगर जयराम महतो के विचारों पर चर्चा की गई ।
कार्यक्रम में श्री प्रेम मार्डी जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि JLKM संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए काम करना है। उन्होंने टाईगर जयराम महतो के विचारों को याद करते हुए कहा कि उनके विचारों ने हमें समाज के लिए काम करने की प्रेरणा दी है ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने श्री प्रेम मार्डी जी के संबोधन को ध्यान से सुना और JLKM संगठन के उद्देश्यों को समझा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने JLKM संगठन के प्रति अपनी एकता और समर्थन का प्रदर्शन किया।