जमशेदपुर में गाँधी जयंती के मौके पर सद्भावना दौड़ का किया गया आयोजन दौड़ में शहर के बच्चे बुजुर्ग समेत 15 हजार लोगों ने लिया भाग
जमशेदपुर l गाँधी जयंती के मौके पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया , साकची गोल चक्कर से दौड़ की शुरु हुई । जो किनन स्टेडियम के पास जाकर खत्म हुई.
इस दौड़ में शहर के बच्चे बुजुर्ग समेत 15 हजार लोगों ने भाग लिया । शहर के कई सामाजिक संस्थान मिलकर इसका आयोजन किया है। वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा दौड़ का मकसद है। देश प्रेम की भावना यह दौड़ जगन। वहीं उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दाल के द्वारा आपस में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए ये दौड़ जाती धर्म मजहब से ऊपर उठकर देश प्रेम की भावना लिए हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है। वही रश्मि सिंह ने कहा किसी दौड़ में आज मातृशक्ति और महिलाओ लॉटरी के माध्यम से पुरस्कार मिला यह मातृशक्ति के लिए बहुत अच्छा है।
बाइट:विकाश सिंह (आयोजन समिति के अध्यक्ष)
बाईट:रस्मी सिंह