जमशेदपुर में पूर्व कांग्रेसी नेता के भाई संतोष सिंह की घर में घुसकर हत्या
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां मुंशी मोहल्ला के मन्नान गली में पूर्व कांग्रेसी नेता जितेंद्र सिंह के छोटे भाई संतोष सिंह की अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि संतोष सिंह अपने घर के पास मन्नान गली में खड़े थे, तभी अपराधी वहां आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। संतोष सिंह एक घर में घुस गए, लेकिन अपराधी उन्हें मारने के लिए घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटना में संतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार, संतोष सिंह को सीने में तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।