JamshedpurNewsझारखण्ड

जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शानदार आगाज, पहले दिन 9 लोगों ने किया स्काई डाइविंग का आनंद

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। यह फेस्टिवल 16 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक चलेगा। झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

 

इस फेस्टिवल में पहले दिन 9 लोगों ने स्काई डाइविंग की। इनमें दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल थे। अब तक 55 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। स्काई हाई के को-फाउंडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि झारखंड स्काई डाइविंग का आयोजन करने वाला देश का पांचवां राज्य बन गया है।

इस फेस्टिवल के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के हवाई अड्डा परिसर में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। स्काई डाइविंग करने वाले लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह एक अलग तरह का एडवेंचर है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *