जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन
ईचागढ़ : सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय एवं चौक थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था । जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चांडिल अनुमंडल में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा मौजूद थे एवं चौका थाना परिसर में टैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक पुजा कुमारी सहित थाना के प्रभारी इस जन सिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित थे।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के सभी लगाए गए स्टोलों में अपने-अपने थाना क्षेत्र के समस्याओं को लेकर आम जनता पहुंच रहे थे एवं अपनी समस्याओं को अपने थाना क्षेत्र में रख रहे थे वही सीडीपीओ अरविंद कुमार ने सभी स्टोलो से विस्तृत जानकारी ली, साथ ही जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर समस्या जमीन से जुड़े हुए मामले आए हैं एवं चल रही अवैध लॉटरी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज किया गया है
उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी को निर्देश दिए कि जो भी मामला आज लगाए गए जन शिकायत समाधान के कार्यक्रम में पहुंचा है उस पर अभिलंब करवाई करते हुए न्याय दिलाए जाएगी । मौके पर तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरूआ आदि मौजूद थे ।
