जोटा डूंगरी से प्रशासन ने 2000 सीएफटी सफ़ेद पत्थर किया जब्त
पोकलेन लगाकर की जा रही थी अवैध खनन,
राजनगर थाना क्षेत्र के जोटा डूंगरी से भारी मात्रा में हो रहे सफ़ेद पत्थर की अवैध खनन के खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रसाशन व खनन विभाग ने दबिश दी।
गुफ़्त सूचना पर वुधवार को राजनगर अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा, थाना प्रभारी चंचल कुमार एवं जिला माइनिंग इंस्पेक्टर समीर ओझा के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम गठन कर जोटा डूंगरी में अवैध खनन को छापमारी किया गया। सीओ हरीश चंद्र मुंडा बताया कि गुफ़्त सूचना मिली थी कि जोटा डूंगरी से पोकलेन व जेसीबी से भारी मात्रा में सफ़ेद पत्थर की अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मौके से 2000 सीएफटी सफ़ेद पत्थर जब्त कर किया गया। हालांकि मौके से प्रसाशन खनन में प्रयोग की जा रही पोकलेन व जेसीबी को जब्त नहीं कर पायी। वहीं खनन इंस्पेक्टर समीर ओझा के बयान पर राजनगर थाना में अवैध मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि किसी हाल में अवैध धंधा चलने नहीं दिया जायेगा। खनन विभाग व पुलिस प्रसाशन क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। वहीं प्रसाशन की इस कार्रवाई से अवैध धंधा चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।