LatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

JSSC CGL Paper Leak Case- देवेन्द्र नाथ महतो महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक का सबूत सौंपा ,पेपर लीक का असली मास्टरमाइंड को पकड़ने का किया आग्रह

Ranchi-: JSSC CGL पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन प्रमुख देवेन्द्र नाथ महतो समेत पांच सदस्य टीम झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।
मौक़े पर टीम ने राज्यपाल के समक्ष JSSC CGL पेपर लीक के सबूत और मांग पत्र सौंपते हुए पेपर लीक का असली मास्टर माइंड को पकड़कर कड़ी कानूनी कारवाई कर झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने का आग्रह किया।

मौके पर मिडिया को जानकारी देते हुए देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि महामहिम राज्यपाल से मुलाकत कर जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले का बिंदूवार विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया है, बहुत सारे नए और सनसनीखेज सबूतों का सीडी, महत्वपूर्ण दस्तावेज, और मांग पत्र सौंप गया ।

साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष निम्न मांग रखी गई:-

  1. जेएसएससी सीजीएल में हो रही भ्रष्टाचार का उजागर करने वाले निर्दोष छात्रों पर आंदोलन को कमजोर करने का मंशा से नामकुम थाना में एकतरफा प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 46/24 दिनांक 31- 01- 2024 को वापस कर आदिवासी मूलवासी छात्रों के साथ न्याय किया जाय, राज्य हित के लिए आवाज उठाने वाले निर्दोष छात्रों पर नहीं बल्कि पेपर लीक करने वाले भ्रष्टाचारी पर कारवाई होना चाहिए।

2.जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक भ्रष्टाचार उजागर आंदोलन के मुख्य नेतृत्वकर्ता देवेन्द्र नाथ महतो को जान का खतरा है उसे सरकारी सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए।

  1. जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक महाघोटाला का सीबीआई टीम से जांच कराकर जेएसएससी में हो रही भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाय ताकि जेपीएससी में भी भ्रष्टाचार खत्म हो।
  2. जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा को निलंबित किया जाय, जिसका कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर हो उसे अध्यक्ष पद पर बैठना उचित नहीं है।
  3. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा लेने वाले एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड किया जाए
  4. जेएसएससी सीजीएल एग्जाम लेने वाले एजेंसी द्वारा संचालित सभी परीक्षा मुख्य रूप से पीजीटी, लैब असिस्टेंट टेक्नीशियन, नगरपालिका इत्यादि परीक्षा जो भी लिया गया है उसे भी एसआईटी/सीबीआई टीम से जांच करवाई जाए।
  5. तत्काल नए विश्वसनीय एजेंसी का टैंडर कर परीक्षा का आयोजन कर आदिवासी मूलवासी छात्रों को रोजगार दिया जाए।

आगे देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय ने सभी सबूतों और मांगपत्र को गंभीरता से लेते हुए साकारात्मक पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव एल खयांगते से वार्ता कर सभी मांगों पर साकारात्मक और निष्पक्ष कारवाई कर पेपर लीक में संलिप्त सभी भ्रष्टाचारी समेत असली मास्टर माइंड को पकड़ा जायेगा।
महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करने में देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम योगेश चन्द्र भारती, चंदन कुमार रजक, प्रेम नायक, लक्की रामू राज शामिल थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *