LatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

JSSC CGL परीक्षा की पहले जांच हो फिर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़े,छात्र आंदोलन में बर्बरता पूर्ण पुलिसिया दमन निंदनीय

ज्ञात हो कि विगत कल दिनांक 16/12/ 2024 को झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से संबंधित छात्र JSSC सीजीएल परीक्षा को लेकर रांची JSSC ऑफिस के पास शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे ।आंदोलन को दबाने के लिए जिस तरह पुलिस की तैनाती की गई थी उसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आंदोलन करने वाले छात्र नही बल्कि अपराधी हो। इस आंदोलन में राज्य सरकार के इशारे पर जिस प्रकार से छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई गई है वह बिल्कुल निंदनीय है। ज्ञात हो कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को लेकर के परीक्षा के दिन से ही विवाद उत्पन्न हुई है।पेपर लीक और धांधली जैसे आरोप इस परीक्षा में पूर्व से ही लगता आ रहे। इस संदर्भ में छात्रों के समूह के द्वारा साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए। परंतु उसे सिरे से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नकार दिया गया । झारखंड राज्य की अभिनव बना है कि यहां की प्रत्येक नियुक्तियां न्यायालय के दरवाजे तक चली ही जाती है। इस मामले में भी छात्रों द्वारा उच्च न्यायालय में इस विषय में केस किया गया ।जिसकी सुनवाई शुरू हुई है । तथा उच्च न्यायालय द्वारा फिलहाल इस परीक्षा परिणाम को जारी करने पर रोक लगाई गई है।छात्र आंदोलन के दबाव में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सीआईडी जांच की प्रक्रिया को शुरू करवाई गई परंतु यह महज एक खानापूर्ति जैसा प्रतीत होता है। क्योंकि एक और जहां मुख्यमंत्री ने सीआईडी से जांच की बात कही है कहीं दूसरी ओर इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।

ऐसे में छात्रों द्वारा स्पष्ट रूप से मांग किया जा रहा था कि

जब तक जांच और उच्च न्यायालय के द्वारा कोई निर्णय नहीं आता है तब तक इस प्रक्रिया की नियुक्ति पर रोक लगाया जाए

सीआईडी के स्थान पर सीबीआई की जांच की जाए

पूर्व में इसी परीक्षा के पेपर लीक के से जुड़े SIT रिपोर्ट की स्थिति को सार्वजनिक किया जाए।

धांधली में शामिल तमाम लोगों को नियम संगत सजा दिया जाए ।परंतु इस मांग के जगह छात्रों पर लाठियां बरसाई गई।

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन(AIDSO) के राज्य सचिव सोहन महतो व अध्यक्ष समर महतो ने बयान जारी करते हुए कहा है कि झारखंड निर्माण के 24 वर्षों बाद भी आज नौजवान सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य है चाहे वह शिक्षा हो या रोजगार हो हर मामले पर छात्रों को लड़कर अपने अधिकारों को पाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। पेपर लीक और धांधली जैसे विषय केवल जेएसएससी सीजीएल से ही नहीं जुड़े हुए हैं बल्कि झारखंड में होने वाले अब तक की सभी परीक्षाओं में छात्रों द्वारा इस प्रकार के आरोप लगाते आए हैं। यह केवल परीक्षा और नियुक्ति से जुड़ा सवाल नहीं है बल्कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड लोक सेवा आयोग जैसे संवैधानिक संस्थाओं के विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा करता है।

हम मांग करते हैं कि अविलंब जेएसएससी सीजीएल नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगाया जाए जब तक इसकी जांच के स्पष्ट रिपोर्ट ना आ जाए

आंदोलनकारी छात्रों को अविलंब रिहा किया जाए।

सभी परीक्षाओं के उत्तर कुंजी के साथ ,प्रतिक्रिया कुंजी(रिस्पांस की) तथा कट ऑफ मार्क्स जारी किया जाए।

Share this news

One thought on “JSSC CGL परीक्षा की पहले जांच हो फिर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़े,छात्र आंदोलन में बर्बरता पूर्ण पुलिसिया दमन निंदनीय

  • This article is a treasure trove of information! I’m bookmarking this for future reference. I’ve been searching for information like this for a while. This post is really informative and provides great insights! This post is really informative and provides great insights! This post is really informative and provides great insights! This blog stands out among others in this niche. Thank you for breaking down complex concepts so clearly. This post is really informative and provides great insights! This article is a treasure trove of information!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *