Uncategorized

ज्योति कलश रथ यात्रा सरायकेला जिले में 40 दिनों की भ्रमण पर, सामाजिक परिवर्तन का संदेश देने के लिए आयोजित की गई है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। यह रथ यात्रा माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी 2026 एवं 1926 से प्रज्वलित अखंड दीप की शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है।

 

यह रथ यात्रा गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं जिला समन्वयक समिति सरायकेला खरसावां के नेतृत्व में 40 दिनों की सरायकेला जिले में भ्रमण कर रही है। रथ यात्रा की शुरुआत 1 जनवरी को चांडिल प्रखंड से हुई थी, जो नीमडीह, कुकड़ू, ईचागढ़ प्रखंड से होते हुए आदित्यपुर नगर में पहुंची है।

 

आज रथ यात्रा का अंतिम दिन आदित्यपुर में मनाया गया, जहां हरिओम नगर, बैंक कॉलोनी, मांझी टोला काली मंदिर, चांदनी चौक, आशियाना हनुमान मंदिर, संध्या दीप महायज्ञ एस टाइप हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ। इसके बाद रथ यात्रा गम्हरिया प्रखंड के लिए रवाना होगी, जो आगे खरसावां, कुचाई, राजनगर, सरायकेला प्रखंड से होते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के संगठन को सौंप दी जाएगी।

 

इस ज्योति कलश रथ यात्रा का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय, समाज में नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठापना, जनसाधारण में सकारात्मकता का संवर्धन, कुरीतियों एवं अन्धविश्वासों का उन्मूलन, व्यसन मुक्त समाज का निर्माण, संस्कृति की प्रतिष्ठापना, संस्कारों का अभिवर्धन, और हम बदलेंगे युग बदलेगा का संदेश देना है।

 

अभी तक ज्योति कलश रथ यात्रा को सफल बनाने में सभी प्रखंड समन्वयक एवं ट्रस्टी गण के साथ जिला समन्वयक समिति के सभी दायित्ववान का सहयोग रहा है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *