झारखण्डसरायकेला

Kapali dowry death: शादी होने के चार महीने बाद महिला की हुई मौत, पति समेत ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

सरायकेला :ज़िले अंतर्गत कपाली ओपी पारडीह केला बगान में रहने वाली शुभम कुमारी उर्फ नेहा (27 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.

वही ससुराल वालों ने शुक्रवार दोपहर महिला को तमोलिया ब्रह्मानंद अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने इलाज करने क़े दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला शुभम कुमारी बिहार के गया जिला अंतर्गत मंगलागौरी की रहने वाली है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने नेहा के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई आशुतोष कुमार के बताया है कि बीते 21 जनवरी 2024 को बहन की शादी पारडीह केला बगान के पास रहने वाले दीपक कुमार से हुई थी. दीपक का फल का कारोबार है. शादी में लाखों रुपये खर्च हुये थे. शादी मानगो क़े हनुमान मंदिर में हुआ था,शादी के कुछ दिन बाद से ही मोटरसाइकिल के अलावा चेन व अन्य दहेज की लगातार मांग की जा रही थी. साथ ही महिला के साथ रोज मारपीट भी किया जा रहा था. शुक्रवार दोपहर 12:45 पर आशुतोष कुमार की बात छोटी बहन यहां से हुई थी इस बीच 2 घंटे बाद पति दीपक ने फोन कर बताया कि नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,वही आशुतोष के अनुसार बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि ससुरालवालों ने दहेज के लिये उसकी हत्या कर दि होंगी . पुलिस नामले की जांच कर दीपक व उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई करे. घटना के बाद देर रात मृतका के परिजन कपाली ओपी पहुंचे हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *