कपाली में हुए हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों को चांडिल पुलिस ने भेजा जेल
कांग्रेस नेत्री रूकैया खातून और कपाली नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरबर आलम सहित 13 आरोपियों की भुमिका की चल रही है जांच
चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत विगत 18 जून को मिल्लत नगर स्थित रहमत आलम मस्जिद के समीप कटहल तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में सगे भाई की हत्या के आरोप में मृतक के बड़े भाई और उसके चारों भतीजे को पुलिस ने पीड़ित परिवार द्वारा 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामले को लेकर कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि बीते 18 जून को मिल्लत नगर में रहमत आलम मस्जिद के समीप हुई हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर जांच करने के उपरांत अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मृतक का सगा भाई मोहम्मद अहमद अली, भतीजा मोहम्मद बरकत अली, मोहम्मद रहमत अली, मोहम्मद रहीम और मोहम्मद हैदर अली सामिल है। वहीं पुलिस मामले में अभियुक्त कांग्रेस नेत्री रूकैया खातून, कपाली नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरबर आलम सहित अन्य 13 आरोपियों की भूमिका की जांच चल रही है। आगे उन्होंने बताया कि आरोपी मोहम्मद अहमद अली का इससे पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त हत्याकांड का त्वरित उद्भेदन करने के लिए सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने अपनी कार्यकुशलता से 24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्त में लेकर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त लोहे के पाइप को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आगे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।