काशी साहू महाविद्यालय में *नेशनल मैथेमेटिक्स डे मना
आज दिनांक 23/12/2024 को काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के गणित विभाग में नेशनल मैथेमेटिक्स डे मनाया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंहा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किएऔर अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को गणित पढ़ने के प्रेरित किए।इसमें सम्मानित अतिथि के रूप मे वरीय शिक्षक डॉ मनोज कुमार महापात्र ने अपने अभिभाषण में छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने का तात्पर्य समझाया एवं श्री रामानुजन की जीवनी का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए उन महान विभूतियों की जन्म दिवस राष्ट्रीय स्तर पर पालन करने का महत्व पर प्रकाश डाले।
इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो.प्रकाश कुमार ने जीवन में गणित की महत्व पर प्रकाश डाले।भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ गुलशन कुमार ने छात्र छात्राओं को जनसंख्या अध्ययन में गणित की संभावना की जानकारी दिए।भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश सरकार ने नंबर थ्योरी, अनंत श्रृंखला और मैथमेटिकल एनालिसिस के बारे मे जानकारी दिए।
आईटी विभागाध्यक्ष प्रो रवि शंकर झा ने आईटी में गणित की उपयोगिता के बारे मे बताया। कॉमर्स विभाग प्रो गोसिया प्रवीण ने कॉमर्स में गणित की उपयोगिता पर प्रकाश डाली।छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो ने छात्र छात्राओं को भी संबोधित किए।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के जय प्रकाश पाठक, संजय ओरांव , प्रभाकर महतो , दुलाल कालिंदी, पवन कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।इस समारोह का संचालन गणित विभाग के डॉ अर्जुन कुमार कुड़मी ने किया।
इस समारोह में गणित विभाग के सेमेस्टर वन , टू और थ्री के छात्र छात्राओं ने पोस्टर, भाषण ,मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिए।इस अवसर पर रामानुजन की जीवनी और गणित में योगदान पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रकाश सरकार ने किए।