काशीदा में फुटबॉल प्रतियोगिता में अर्जुन मेमोरियल को पराजित कर गोलमाल एफसी बनी विजेता
मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने विजेता टीम को प्रदान किया पुरस्कार
राजनगर: एएनएसएस क्लब काशीदा राजनगर के तत्वावधान में शनिवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला अर्जुन मेमोरियल भालुपानी और गोलमाल एफसी के बीच खेला गया जिसमें टॉस के सहारे गोलमाल एफसी की टीम विजेता बनी। इससे पूर्व निर्धारित समय में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पायी थी।
जिसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया, लेकिन टाईब्रेकर में मुकाबला बराबरी पर रहा। जिसके बाद टॉस का सहारा लिया गया और गोलमाल एफसी विजेता बनी। फाइनल मुकाबला सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला से झामुमो के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली और केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के उपस्थित हुए। विजेता टीम को नगद एक लाख रुपये के अलावा ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 70 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान किया गया। जबकि तीसरे स्थान पर रहे एसआर रुंगटा टीम को 50 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे काया एफसी राजनगर को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच राजू बेसरा और मैन ऑफ द सीरीज सुनील सोरेन को घोषित किया गया। सांसद जोबा माझी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे युवा अपना कैरियर बना सकते है। उन्होंने आयोजन समिति एएनएसएस काशीदा की प्रशंसा करते हुए कहा यहां की खेल प्रतियोगिता क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। सांसद ने विजेता समेत भाग लेने वाली सभी टीम के खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलने के लिए बधाई दी। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष रातूराम हांसदा, सचिव देवान हांसदा, कार्तिक मुर्मू, कृष्णा मुर्मू, सुंदर हेम्ब्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।