कायो आशिकान कराटे डो नीमडीह ने दो स्वर्ण समेत जीता नौ मेडल
ईचागढ़ : कायो आशिकान कराटे डो नीमडीह एवं चांडिल के प्रतिभागियों ने स्टेट कराटे चैम्पीयनशिप प्रतियोगिता में दो स्वर्ण समेत नौ मेडल जीतकर जलवा दिखाया। जिसमें लॉकी गोराई व शम्भू प्रमाणिक गोल्ड मेडल, सुमन प्रमाणिक सिल्वर मेडल, विवान महतो, प्रदीप महतो, नेहा सिंह, गौतम पाल, सुमन प्रमाणिक व मंगल सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन ऑफ पूर्वी सिंहभूम द्वारा जमशेदपुर के रामदास भट्टा कमन्युटी हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। एसोसिएशन के चीफ इंस्ट्रक्टर एंड टेक्निकल डायरेक्टर राजन कुमार सोनकर 6 डॉन ब्लैक बेल्ट, प्रेसिडेंट स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम सुकेश अग्रवाल, कायो आशिकान कराटे डो नीमडीह एवं चांडिल के सेंसाई पशुपति महतो सैकेंड डॉन ब्लैक बेल्ट व सेंसाई बलदेव सिंह सैकेंड डॉन ब्लैक बेल्ट के उपस्थिति में प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा दिखाया। प्रशिक्षक पशुपति महतो ने कहा कि वर्तमान समय में कुछ मानव के मन में दानव की सोच होता है और बेटी बहनों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास करता है। इसलिए विशेष रूप से बेटियों को आत्मारक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक है।

