Newsझारखण्डसरायकेला

केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र,रांची द्वारा दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

 

 

 

चांडिल: भारत सरकार के अंर्तगत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र,रांची द्वारा सरायकेला – खरसावां जिले के में 12 मार्च को आई. डी . एस.आर.टी.TRCSC की एक इकाई, घोड़ालिंग , चांडिल में दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षण केंद्र सचिव श्री मनस कुमार दास तथा प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी डॉ. सुरेश प्रसाद साहु, CIPMC राँची केन्द्र प्रभारी श्री अशोक कु.एच.पी., वनस्पति संरक्षण अधिकारी के द्वारा किया गया।

सचिव एवं प्रभारी के द्वारा प्रगतिशील किसानों को इस प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम के दौरान सिखाए जाने वाले तकनीकों को अपनाने के लिए कहा गया।

कार्यक्रम के क्रम में श्रीमती गीता एस. सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व,आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों तथा विभिन्न फसलों में कीट व्याधि की पहचान के बारे में विस्तार से बताया गया । प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुनीता लकड़ा के द्वारा आई.पी.एम. के विभिन्न घटकों को विस्तार से बताया गया। तथा सुश्री प्यारी संगा ने कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग के विषय किसानों को जानकारी दी।तकनीकी सहायक श्री पूर्णेंद्र मिश्रा के द्वारा NPSS ऐप के उपयोगिता के विषय जानकारी दिया गया।कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *