खनन विभाग ने चलाया औचक जाँच अभियान ,17500 सीएफटी अवैध बालू जप्त
ईचागढ़ जिला खनन विभाग सरायकेला-खरसावां का अवैध बालू के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कारवाई किया जा रहा है। अवैध बालू उत्खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ लगातार कारवाई किए जाने से बालू व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मंगलवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बीरडीह के सुवर्ण रेखा नदी घाट के पास जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती के नेतृत्व में खनन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण कर 17500 सीएफटी अवैध बालू को जप्त किया। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती ने बताया कि कांड्रा चौका मार्ग पर अवैध बालू,गिट्टी आदि के खिलाफ औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान आयरन ,गिट्टी एवं बालू लदे वाहनों के परिवहन कागजातों की जांच की गई। इस दौरान किसी तरह के अवैध परिवहन का मामला नहीं पाया गया।
उन्होंने कहा कि टीम द्वारा तड़के सुबह 3:30 बजे ईचागढ़ थाना अंतर्गत बीरडीह नदी घाट पर छापेमारी अभियान चलाया गया । छापेमारी अभियान के दौरान 17500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रेत्तर करवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कारवाई किया जा रहा है।
