खोकरो गाँव मे धूमधाम से मनाया गया आदिवासी समुदाय का प्राकृतिक पर्व बाहा
राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत खोकरो गाँव मे आदिवासी समुदाय का महा पर्व बाहा धूमधाम से मनाया गया।जहाँ गाँव के ग्रामीणों ने खोकरो जाहेर स्थान में बाहा पर्व में आराध्य देवी-देवताओं को उनका प्रिय फूल सारजोम बाहा (सखुआ फूल) एवं मातकोम गेल (महुआ फूल) अर्पित किए, इन फूलों का पूजन करके लोग अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध को मजबूत करते है। फिर उन्हें नायके बाबा के द्वारा समाज के लोगों के बीच बांटा गया। वहीं समाज की महिला पुरूष पारम्परिक वेशभूषा में मादल की थाप पर नृत्य करते हुए गाँव पहुंचे, जहाँ पानी की होली खेल कर उत्सव मनाया गया।इस मौके पर गाँव के नाइके बाबा चंद्र मोहन हांसदा ने कहा : बाहा पर्व हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाता है. हमें अपने पर्यावरण के साथ संगठित रूप से रहने की आवश्यकता है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करें और पर्यावरण की रक्षा करें. हमें बाहरी प्रभावों को समझने और उनके साथ संगठित रूप से काम करने की आवश्यकता है, ताकि हम स्थिरता और समृद्धि को बनाए रख सकें. इससे हम अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण बना सकेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्राम वासियों के सराहनीय योगदान रहा।