खूंटपानी में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक
बैठक के दौरान स्वास्थ्य,जन वितरण प्रणाली,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,मनरेगा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बाल विकास परियोजना,शिक्षा विभाग, जेएसपीएलएस,विद्युत विभाग,कृषि पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी से विभागों से संबंधित कार्यों की जानकारी ली गई.
बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप ने 15वें वित्त आयोग एवं आबुवा आवास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.पेयजल विभाग के कनिय अभियंता को प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल को यथाशीघ्र ठीक करने वह घर-घर नल जल योजना के किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.मौके पर बीस सूत्री सदस्य जयसिंह पुरती,बबलू गोडसोरा समेत कई विभागों के पदाधिकारी सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे.