खराब पड़े हाई मास्क लाइट को विनोद राय ने नया लाइट लगाकर किया उद्घाटन
हाई मास्क लाइट जलने से लोगों ने खुशी का इजहार किया। विनोद राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कुकड़ु हाट तोला में देर रात तक काफी चहल पहल रहता है। दुकान पर लोग देर रात तक खरीदारी करते हैं। शुक्रवार को सरायकेला जिला का सबसे बड़ा पशु हाट लगता है , जहां शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। वर्षों से हाई मास्क लाइट खराब था। वहीं विनोद राय ने बताया कि ईचागढ़ क्षेत्र के सभी खराब हाई मास्क लाइट को अपने स्तर से बदला जा रहा है, ताकि दुकानदारों, ग्राहकों व ग्रामीणों का भी सुविधा होगी। श्री राय ने कहा कि नए उज्वला अभियान के तहत पुराने लाईट को बदलकर नए लाईट लगाया जा रहा है।
मौके पर भाजपा कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष भरत चन्द्र महतो, सुमन मुखर्जी,नीधु राम कुमार,दिपक रंजन महतो, सचिदानंद महतो,, सुग्रीव महतो, नारायण महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।