खरसावां: बिजली बिल माफी योजना को लेकर लगा शिविर, विधायक दशरथ गागराई हुए शामिल
खरसावां: Pankaj mahato प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी योजना शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की जनता को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजना शुरू की है. वैसे उपभोक्ता जो बिजली का बकाया बिल चुका नहीं पाने के कारण काफी परेशान थे उन्हें राहत देने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे झारखंड में पुराना बिजली बिल माफी योजना लाई.
लोगों के ऋण के बोझ से मुक्त कर जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कृषि ऋण माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना को लागू किया है. बकाया बिजली बिल माफ किया जा रहा है. साथ ही 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त कर दी गई है. किसानों का ऋण माफी हो रहा है. इसका लाभ सीधे तौर पर सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा वर्तमान सरकार गांव के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए कटिबद्ध है. जितने उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ हुआ है, सभी को प्रमाण पत्र मिलेगा.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने सरकार की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही विपक्षी दलों पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जम कर आलोचना की. इस दौरान मुख्य रुप से बिजली विभाग के इइ विशाल कुमार, एई संजय सवैयां, जेई बलराम हांसदा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, रानी हेंब्रम, अजय सामड आदि उपस्थित थे.