खरसावां में भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के पक्ष में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने की सभा
असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा ने शुक्रवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने पिता के नाम झूठी सौगंध खा कर झारखंड के लोगों को ठगा है.सरकार में आने से पहले 5 हज़ार प्रति माह बेरोजगारों को भत्ता देने 1 लाख खाते में भेजने जैसे कई झूठे वादे किए.
इन्होंने कहा कि आदिवासियों के साथ भी हेमंत सरकार ने फरेब किया है.लेकिन गरीबों के हिस्से का सारा पैसा और सोना आलमगीर आलम के तिजोरी से मिला.हेमंत सोरेन ने आलमगीर आलम,इरफान अंसारी जैसे लोगों को अमीर बनाने का काम किया.
लेकिन झारखंड की जनता को वोट की राजनीति के लिए इस्तेमाल कर छोड़ दिया.झारखंड घुसपैठ हो रही है, मगर वोट के खातिर राज्य की झामुमो-कांग्रेस सरकार घुसपैठियों के खिलाफ कुछ नहीं करती है. हमें घुसपैठियों की वोट नहीं चाहिये, भाजपा झारखंडी और आदिवासियों के वोट से भी सरकार बनायेगी.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना नहीं बल्कि सास बहू में झगड़ा लगाने का स्कीम शुरू किया है. एक ओर सास-ससुर का वृद्धा वस्था पेंशन बंद कर दिया, दूसरी ओर बहू को एक हजार रुपया देकर उनके घर में झगड़ा लगा है. भाजपा की सरकार आई तो गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 2100 रुपया और बुजुर्गों को 1000 से बढ़ाकर ढ़ाई हजार पेंशन दिया जाएगा उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार बदलाव जरूर होगा.इस दौरान हाल ही में झामुमो में गए बास्को बेसरा ने दोबारा भाजपा का दामन थामा. मौके पर प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, मंगल सिंह सोय, विजय महतो, जटा शंकर पांडेय, जींगी हेंब्रम, सावित्री बानरा, मनेंद्र जामुदा समेत काफी अभिषेक आचार्य आदि उपस्थित रहे.