खरसावां में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक,योजनाओं का किया बारी बारी से समीक्षा, अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाएं-प्रमुख

खरसावां मुख्यालय के सभागार भवन में प्रखंड पंचायत कार्यकारिणी समिति की एक बैठक खरसावां प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही विभिन्न पंचायतों के संचालित विकास योजनाओं को बारी बारी से समीक्षा कर किया गया। इसके अलावे वित्तीय वर्ष 2024-25 के चयनित अधिकतर लाभुकों के द्वारा अपना लाभुक अंशदान राशि बैंक खाता में जमा नहीं होने के कारण लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि प्राप्ति नहीं हो पा रहा है। इस लिए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् प्रखण्ड स्तरीय समिति, जनप्रतिनिधि, पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से लाभुकों को लाभुक अंशदान राशि अपना बैंक खाता में जमा करवाने हेतु प्रेरित किया जाय। ताकि गव्य विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सके। आवास योजना जिसमें प्रथम किश्त का भुगतान कर दिया गया है उसको अविलंब आवास निर्माण कार्य चालू करने, बंद स्कूल का सूची जमा करने का निर्देश दिया गया ताकि उसमें आंगनबाड़ी केंद्र को हस्तांतर कराया जा सके। मनरेगा के तहत ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अभिलेख संधारण, मापी पुस्त अद्यतन, करने के पश्चात ही भुगतान करने का निर्देश दिया गया। वही मुख्यमंत्री अबूआ स्वास्थ कार्ड बनाने हेतु लाभुक को जागरूक करते हुए कार्ड बनाने, तुड़ियान आंगनबाड़ी केंद्र ए ओर बी में इस महीना आर आई (वीएचएनडी) टीकाकरण नहीं हुआ है। क्योंकि आंगनबाड़ी सेविका छुट्टी में थी। इस संबंध में किसी दूसरे सेविका को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। वही खराब चापकल, जलमीनार को मरवाती करवाने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया गया। साथ ही संवेदक का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जबकि पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने, नये योजनाओं को प्रसाशनिक स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया गया। मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करे। कोई भी व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के आधार पर योजनाओं का क्रियावन्य करे। इस बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ प्रधान माझी, पंसस विमल पुष्टी, संजू हाईबुरू, तुलसी नायक, रामलाल महतो, गोविंद हाईबुरू आदि उपस्थित थे।

खरसावांः फोटो संख्या 2 खरसावां पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते प्रमुख एवं बीडीओ।