खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संयुक्त रूप से शहीद पार्क, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस और अर्जुना स्टेडियम में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस और हेलीपैड निर्माण को लेकर लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ¹।
कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री और विधायक शामिल होने की संभावना है। इसके मद्देनजर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था और यातायात परिचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत और अपर उपायुक्त जयवर्धन भी मौजूद थे।