LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

कल्पना स्टूडियो मालिक हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटे ने दी थी 65,000 रुपये की सुपारी, तीन गिरफ्तार

चांडिल: थाना क्षेत्र के कल्पना स्टूडियो मालिक दिलीप गोराई की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि दिलीप गोराई की हत्या की साजिश उनके छोटे बेटे राकेश गोराई ने रची थी। राकेश ने 65,000 रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाने की साजिश रची।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि राकेश गोराई ने अपने रिश्ते के भांजे सुमित सोलंकी को 65,000 रुपये देकर अपने पिता की हत्या की योजना बनाई। सुमित ने अपने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी 2025 को चांडिल के कल्पना स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार दी। घायल दिलीप गोराई को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राकेश गोराई (30 वर्ष), मृतक दिलीप गोराई का छोटा बेटा, सुमित सोलंकी (19 वर्ष), सुपारी किलर और कैलाश कर्मकार (19 वर्ष), सुमित के सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक काली रंग, नंबर जेएच05बीपी-5975 तथा घटना के दौरान अभियुक्तों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किये गए है।पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्तौल की बरामदगी और अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस मामले का खुलासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने किया। छापेमारी और जांच में कई थाना प्रभारियों ने सहयोग किया। पुलिस टीम में अरविंद कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक, चांडिल, दिलसन बिरुवा, थाना प्रभारी, चांडिल, संतन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, नीमडीह, बजरंग कुमार महतो, थाना प्रभारी, चौका, विक्रमादित्य पांडेय, थाना प्रभारी, ईचागढ़, आलम चांद महतो, थाना प्रभारी, तिरुलडीह, असलम अंसारी, कपाली ओपी, सुमित तिर्की, कपाली ओपी, अमित कुमार, चांडिल थाना और सहुल कुमार भारती, चांडिल थाना शामिल थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *