कोल इंडिया मैराथन में जमशेदपुर के रनजीनियर्स ग्रुप ने लिया हिस्सा
रनजीनियर्स ग्रुप के प्रमुख अभिषेक पाण्डेय और अरूपानंद महतो ने बताया कि मैराथन में जमशेदपुर के कई धावकों ने हिस्सा लिया और अपना बेस्ट देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह मैराथन राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न हुआ।
इस मैराथन में विश्व प्रसिद्ध बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम ने झंडा दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही, डाबर इंडिया ने भी धावकों को एनर्जी बूस्ट देने के लिए निशुल्क एनर्जी ड्रिंक बांटा।
