कपाली में 24 प्रहर अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का धूमधाम से समापन
चांडिल: कपाली में बीते तीन दिनों से चल रहे 24 प्रहर अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का शुक्रवार को धुलट के साथ समापन हुआ। जागरण रात्रि के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण श्री हरिनाम संकीर्तन श्रवण कर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे थे। इस दौरान श्री हरि कीर्तन आयोजन समिति के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया था, जहां प्रसाद के रूप में खिचड़ी, खीर, सब्जी और पूड़ी का वितरण किया गया।

भक्तों की भीड़
– देर रात तक मंदिर परिसर में भक्तगण जुटे रहे और श्री हरिभक्ति के सागर में गोता लगाते दिखे।
– हरिनाम संकीर्तन के दौरान कुल 6 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया, जिनमें पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पुरूलिया सहित झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की मंडलियां शामिल थीं।
आयोजन की विशेषता
– श्री हरि कीर्तन आयोजन समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तगणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
– कार्यक्रम के दौरान भक्तगणों ने श्री हरि की भक्ति में लीन होकर कीर्तन श्रवण किया और प्रसाद ग्रहण किया।
