कस्तूरबा स्कूल भवन निर्माण घोटाले कि अबतक नहीं हुई जांच, सिस्टम के आगे प्रशासन नतमस्तक
The Bharatmitra, Social Samvad चैनल के माध्यम से हमने सरायकेला ज़िला के राजनगर अंतर्गत में बन रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भवन निर्माण में हो रहे घोटाले का उद्भेदन किया था।
देखे वीडियो
जिसके बाद 13 मार्च को ज़िला परिषद सदस्य आमोदिनी महतो ने उपायुक्त मोहदय को जांच करवाने को लेकर आवेदन भी दिया।
फिलहाल संवेदक ने रात दिन एक कर काम पूरा करा दिया है सोच के हैरानी होगी की झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है की सरकारी योजनाओं का काम भी रातों रात होने लगा है। इस से ऐसा प्रतीत होता है की झारखंड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए रात दिन एक कर दिए है। बहरहाल 19 मार्च को पुनः हमने करवाई नहीं होने पर दुख जताते हुए ख़बर प्रकाशित की लेकिन अब हम थक चुके है हमारी कलम रुक चुकी है।
अबतक कोई कारवाई नहीं हुई, जिन ग़रीब बच्चो के शिक्षा के लिए स्कूल का भवन तैयार किया जा रहा जिनका हम आवाज़ बनने का वादा किये थे आज हम पीछे हटने के लिए मजबूर है। इस ख़बर को पढ़ने के बाद आप भी ये बात को समझ लीजिए की देश संविधान से नहीं चल रहा देश सिस्टम से चल रहा है व सिस्टम जिसे आप के वोट से चुने गए नेताओं ने बनाया है व सिस्टम जिसके आगे प्रशासन नतमस्तक है। उस सिस्टम के आगे हम हार चुके है।