कटकमदाग का ग्रीन वैली स्कूल हुरुदाग के शहीद जगदीश कच्छप को दे रहा है अनोखी श्रद्धांजलि
हजारीबाग: कटकमदाग प्रखंड के हुरुदाग के रहने वाले जगदीश कच्छप 2006 में कश्मीर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को याद करते हुए ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दे रहा है।
स्कूल के प्रिंसिपल विश्वेन्दु जयपुरियार ने बताया कि शहीद जगदीश कच्छप की पत्नी शांति कच्छप को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के बच्चों ने शहीद जगदीश कच्छप पर कई बैनर और पोस्टर बनाकर स्कूल में लगाए हैं।
श्री जयपुरियार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चे अपने इलाके के इस वीर के साहस और उसकी सहादत से परिचित हों। हम उन्हें शहीद जगदीश कच्छप के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और उन्हें अपने आसपास के लोगों को बताने के लिए भी प्रेरित करेंगे।