Newsझारखण्डसरायकेला

कुचाई के बड़ाबांडी में ग्रामसभा ने की पत्थरगढ़ी,कई गणमान्य लोग हुए शामिल

 

खरसावां(पंकज महतो):- कुचाई प्रखंड के अंतर्गत बड़ाबांडी में ग्राम सभा तथा सामुदायिक वन पालन समिति के संयुक्त प्रयास से वनाधिकार शीला स्थापना दिवस मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता मानकी अशोक कुमार ने किया.वाल अखड़ा के बच्चे- बच्चियों, ग्राम के अन्य छोटे- बड़े महिला- पुरुषों ने नाचते- गाते तथा नारा लगाते हुए गांधी चबुतरा से बान्डीह बुरु तक गये.जहां पाहन वन देवता को स्थापित शीला को पवित्र हृदय से पूजा अर्चना किया गया.

 

मौके पर सामुदायिक वन पालन संस्थान के मुख्य अतिथि कुंदन गुप्ता ने कहा कि जंगल को संरक्षण करने से वनोपज अधिक होगी तथा आय में वृद्धि होगी.अत: वनाश्रित महिला स्वलंबन समिति का गठन करना है और वनपजो का संग्रहण करना है तथा उपयुक्त बाजारों में विक्रय करने में सामुदायिक वन पालन संस्थान सहयोग करेगी.वाल अखड़ा के केन्द्रीय प्रभारी सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि 14 से ऊपर और 18 साल के नीचे उम्र के बच्चे-बच्चियों को प्रत्येक कार्यक्रम में भाग लेना है.ताकि वे भी बचपन से अपने अधिकारों के बारे में जाने ताकि भविष्य में ग्राम सभा को संभाल सके और दुश्मनों को ‌विधि सम्मत जबाब दे सके.भरत सिंह मुण्डा ने कहा कि बड़ा बाण्डी ग्राम सभा ने वनाधिकार कानून 2006 के तहत प्रपत्र ख तथा ग पर दावा पत्र भरकर अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति में जमा किए थे.जिसके‌ आधार‌ पर उपाबंध–3 तथा उपाबंध-4 पर वनाधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना था.लेकिन उपाबंध-4 पर सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया.

जिसको लेकर सबंधित विभाग में सुधार के लिए अपील याचिका दर्ज किया जाए.उपबंध-3 में बर्ष 2024 को वनाधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है.लेकिन इसमें भी कई त्रुटियां है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से वनवारी लाल सोय,कारु मुंडा, सुरेश सोय,तुलसी मुंडा आदि उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *