Newsझारखण्डसरायकेला

कुचाई के ईचाडीह मे 26 वीं वाहिनी एसएसबी ने चलाया जन जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बेहतर माध्यम,

 

 

कुचाई प्रखंड के सुदूरवती नक्सली पहाड़ी क्षेत्र ईचाडीह मे 26 वीं वाहिनी ‘जी’ समवाय सशस्त्र सीमा बल के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के अंतर्गत एक जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों के बीच बच्चो की अनिवार्य शिक्षा, साफ सफ़ाई और खेलकूद आदि के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि

गांव के विकास के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे ग्रामीण समुदाय को आगे बढ़ाया जा सकता है, जिससे उनकी आय बढ़ती है, और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद मिलती है। शिक्षा के बिना ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो सकता है साथ ही राष्ट्र का उत्थान संभव नहीं है। विकास का सबसे बड़ा मूल मंत्र शिक्षा ही है। इसके द्वारा ही विकास के उच्च शिखर पर पहुंचा जा सकता है। शिक्षक छात्रों के पुरानी परंपरा को कायम कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता है। इस दौरान खेल पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मनुष्य जीवन में खेलकूद बहुत ज़रूरी है। खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। इस दौरान मुख्य रूप से एसएसबी के निरीक्षक सह सामान्य अमरकांत सिंह, सहायक सह उप निरीक्षक सचिन कुमार, ललित गगोई, सुब्रता बेचर, मुख्य आरक्षी इशाक बेग, बिजेंद्र कुमार मेहता, आरक्षी सामान्य कोड़ंडा माकुर, विजय कुमार, तथा अन्य बलकर्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित उपस्थिति थे l

खरसावांः फोटो संख्या 3 कुचाई के ईचाडीह मे एसएसबी के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलते।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *