Newsझारखण्डसरायकेला

कुचाई के कल्याण अस्पताल में सामुदायिक परामर्श बैठक का आयोजन 

 

कुचाई/(दिलीप चांद महतो) :- सनमत कल्याण अस्पताल कुचाई में मंगलवार को सामुदायिक परामर्श बैठक का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, चेयरमैन अमित कुमार चौबे, प्रोग्राम मैनेजर नेहा कादरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाना तथा अधिक से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज और दवाइयां की सुविधा उपलब्ध कराना है.

मालूम रहे कि इससे पूर्व कल्याण अस्पताल का संचालन दीपक फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा था. लेकिन अब कुचाई के इस कल्याण अस्पताल का प्रबंधन सनमत संस्था द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने कहा कि कुचाई एक सुदुरवर्ती क्षेत्र है. जिससे लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर किया जा रहा है. ताकि यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकारी और निजी अस्पताल भी उपलब्ध है जो अधिक जटिल बीमारियों और उपचार के लिए चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करते हैं. चेयरमैन अमित कुमार चौबे ने कहा कि सनमत संस्था का उद्देश्य है कि क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पताल में सामान्य चिकित्सा के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की भी शामिल हैं. जिससे महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

इसके अतिरिक्त अस्पताल में आवश्यकता पड़ने पर इंडोर पेशेंट की सुविधा उपलब्ध है, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज हो सके. मौके पर संस्था के कार्यकारी निदेशक धनंजय सिंह, सनमत के मैनेजमेंट परवेग रजा, निधि कुमारी, कोमल कुमारी, डॉ मजीद, डॉक्टर निकिता,बारूहातु प

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *