झारखण्डराजनीति

सामाजिक न्याय के लिए 70 दिनों तक जेल गए अमित महतो को मिला सम्मान:- हुंकार महारैली, राँची

Ranchi कुङमी जनजाति समाज को ST लिस्ट में पुनः शामिल करने और कुङमाली भाषा को संविधान के 8 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए कुङमी समाज के लाखों लोगों ने मोरहाबादी मैदान,राँची में हुंकार महारैली का आयोजन आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को हुआ l

जिसमें समाज के युवा आंदोलनकारी अमित महतो जो क्षेत्रीय जनमुद्दाओं जैसे सड़क निर्माण, सवारी ट्रेनों का ठहराव, खतीयान आंदोलन और रेल टेका,सामाजिक न्याय में 70 दिन जेल जाने आदि आंदोलनों में अपना नेतृत्व प्रदान करने के लिए हुंकार रेली में सम्मानित किया जाता l

अमित महतो ने हुंकार रेली को संबोधित करते हुए कि समाज को और मजबूती के साथ अपने हक अधिकारों के लिए लङना पड़ेगा और अगर आंदोलन करते हुए जेल भी जाना पड़े तो युवाओं को हिचकिचाना नहीं चाहिए l अमित जी ने समाज को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाज अपना बदला लेगा और सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ वोट करेगा l मुख्य आयोजन कर्ता के रूप में शीतल ओहदार जी ने समाज को एकजुट होकर गोलबंद होने का आह्वान किया l

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *