कुकड़ू : एनडीआरएफ की टीम दिया आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण
ईचागढ़
पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन की टीम ने बुधवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को बाढ़ नियंत्रण, रक्तस्राव नियंत्रण तकनीक, हृदयाघात के तुरन्त बाद दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार, हड्डी टूटने के बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर खरपच्ची लगाने की तकनीक तथा घायलों को ले जाने की अलग-अलग तरीकों सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े कई जानकारियां दी। इस दौरान कर्मियों को प्रशिक्षण का अभ्यास भी करवाया गया। इस दौरान कुकड़ू अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान भी मौजूद रहे।