Newsझारखण्डसरायकेला

कुकड़ू में कलश यात्रा के साथ रामचरितमानस पाठ और महायज्ञ का शुभारंभ

 

 

ईचागढ़ : कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के समीप हनुमान मंदिर प्रांगण में एक माह तक चलने वाले श्री श्री रामचरितमानस पाठ और महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश स्थापना के साथ हुआ। शुभारंभ के अवसर पर 108 महिलाएं और युवतियां धार्मिक परिधान में सुसज्जित होकर सिर पर कलश रखकर शोभा नदी पहुंचीं।

वहां से जल भरकर सभी भक्तजन महायज्ञ स्थल पहुंचे। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। इस भव्य कलश यात्रा में पूर्व जीप उपाध्यक्ष अशोक साव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सचिदानंद महतो, और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। जय श्री राम, हर हर महादेव और भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यह महायज्ञ 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा।

झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई प्रख्यात पंडित और प्रवचनकर्ता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे रामचरितमानस का प्रवचन सुमधुर भाव से प्रस्तुत करेंगे, जिससे क्षेत्र के श्रद्धालु अध्यात्म और भक्ति में सराबोर होंगे। हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित इस महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने सभी भक्तों से इस आयोजन में हिस्सा लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *