कुकड़ू : पारगामा में इंद मेला में शामिल हुई विधायक सविता महतो
मेला में 3 लाख 33 हजार रूपये का चबूतरा का दिया सौगात
कुकडू : Shvnath mahato रविवार को कुकडू प्रखंड क्षेत्र के पारगामा में एक दिवसीय प्रसिद्ध इंद मेला का आयोजन आयोजन किया गया। इस मेला में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो शामिल हुई। जहां विधायक सविता महतो को मेला समिति के अध्यक्ष स्वपन चंद्र महतो ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मेला में झूमर संस्कृतिक व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जंगल महल महिला झूमर दल ऊपर बाटरी, कोटशीला, पुरुलिया के महिला झूमर शिल्पी अंबिका महतो, गोविंदलाल महतो, झूमर उस्ताद भोलानाथ महतो व राजदूत महतो के द्वारा झूमर प्रस्तुत किया गया। वहीं सोनारी जमशेदपुर के रघु एंड माही डांस ग्रुप के द्वारा आदिवासी, बंगला एवं हिंदी गानों में रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध इंद मेला में अति विशिष्ट और विशिष्ट अतिथि के रुप में झामुमो के कई नेता, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान समेत आसपास के हजारों लोग उपस्थित हुए और संस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। मेला के शुभारंभ से पहले विधायक सविता महतो ने झामुमो कार्यकर्त्ताओ और हजारों लोगों की उपस्थिति में हर वर्ष आयोजित हो रहे इंद मेला को एक सौगात दिया और 03 लाख 33 हजार 100 रूपये की लागत से विधायक निधि से बने चबूतरा का विधिवत उद्घाटन किया।
मौक़े पर झामुमो कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, चांडिल बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो,बीस सूत्री उपाध्यक्ष नव किशोर हांसदा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि युधिष्ठिर मांझी, वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्त्ता कृतिवास महतो, पूर्व झामुमो जिला उपाध्यक्ष स्व. शक्तिपद महतो के पुत्र सूर्याकांत महतो, धीरज महतो, जयंत महतो आदि लोग मौजूद थे।