कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह में पोस्टल कर्मी की पत्नी को 1049099 रुपये का चेक सौंपा गया।
कुकड़ू:- शनिवार को कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह सब पोस्ट ऑफिस में एक समारोह आयोजित किया गया, जहां चांडिल सब डिवीज़न के एसडीआई दिवाकर कुमार दीपक ने तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सपादा गांव के पोस्टल कर्मी स्व. कृष्णा प्रमाणिक की आश्रित पत्नी झारना प्रमाणिक को 1049099 रुपये का चेक सौंपा।
यह चेक डाक जीवन बीमा के तहत दिया गया है, जिसमें स्व. कृष्णा प्रमाणिक ने दस लाख रुपये का बीमा करवाया था। उन्होंने सिर्फ एक ही महीने 2626 रुपये का किस्त जमा किया था, इसके बाद उनका निधन हो गया था।
एसडीआई दिवाकर कुमार दीपक ने बताया कि डाक जीवन बीमा का लाभ पहले सिर्फ डाक कर्मचारी एवं सरकारी कर्मचारियों को मिलता था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति इस बीमा को ले सकता है। उन्होंने कहा कि कम प्रीमियम पर अधिक बोनस प्रदान करने वाले डाक जीवन बीमा का लाभ अधिक से अधिक लोग प्राप्त कर सकते हैं।
