कुकड़ू प्रखंड में 63 किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण संपन्न, रोग प्रबंधन पर रहा विशेष ध्यान
इंचागढ़ : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के 63 किसानों को 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया।
यह कार्यक्रम जिला उद्यान कार्यालय सरायकेला-खरसावां द्वारा आयोजित किया गया, जबकि सिड एग्रोटेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, रांची ने इसका संचालन किया। इस प्रशिक्षण में किसानों को स्टेप-बाय-स्टेप मशरूम उत्पादन की तकनीक सिखाई गई। प्रशिक्षण का पहला दिन मशरूम का परिचय और स्पॉन बनाने की विधि, दूसरा दिन उत्पादन और बिजाई प्रक्रिया, तीसरा दिन पुआल का उपचार, चौथा दिन पैकिंग प्रक्रिया तथा पांचवें दिन रख-रखाव और लटकाने की विधि सिखाई गई। किसानों को रोगों से बचाव के लिए फॉर्मेलिन, कार्बेंडाजिम जैसे केमिकल्स के उपयोग का तरीका बताया गया। प्रखंड प्रमुख, कुकड़ू ने किसानों को आधुनिक तकनीकों को अपनाने और मशरूम उत्पादन के आर्थिक महत्व को समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मशरूम उत्पादन एक लाभदायक व्यवसाय बन सकता है, जो किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा।
इस कार्यक्रम में मशरूम विशेषज्ञ डॉ. फिरोज अहमद, उद्यान मित्र सुनील चंद्र महतो और सभी उद्यान लाभार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के बाद किसानों ने नए तकनीकी ज्ञान को लेकर उत्साह व्यक्त किया और इसे अपने कृषि कार्यों में लागू करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम किसानों के लिए मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करने वाला साबित हुआ।