कुमारडुँगी के अंधारी पँचायत अध्यक्ष भाजपा ने डोर टू डोर अभियान चलाया प्रत्याशी को जीत दिलाने को मिले लोंगो से ………कहा विकसित राज्य हर लोंगो का विजन नहीं बल्कि है सपना
मझगाँव….कुमारडुँगी प्रखण्ड क्षेत्र इन दिनों में पूरी तरह से रंग-रोगन हो गया है ।भाजपा व झामुमो गठबंधन दोनों एंव निर्दलीय पार्टी के कार्यकर्ता सामग्री लेकर अपने लोगों तक पहुंच रहे हैं। सायकल रैली हो या बाईक रैली कर डोर टू डोर लोंगो को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं ।
इसी क्रम में कुमारडुँगी प्रखण्ड के अंधारी पँचायत भाजपा नेता रविन्द्र महतो व जिला परिषद कुमारडुँगी के पूर्व प्रत्याशी भूपेन्द्र नायक ने कहा कि आज जनता झारखण्ड में भाजपा की ही सरकार देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि उनके वोट का इस्तेमाल समाज और राज्य के हित में हो, भाजपा के समर्थन में जाये। भाजपा जिला परिषद पूर्व प्रत्याशी भूपेन्द्र नायक ने कहा लोगों को बताया कि आज पूरे देश भर और प्रदेश में बीजेपी पार्टी की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वोट की सीट के लिए वोट की सीट के रूप में बीजेपी मान्यता बड़कुंवर गागराई को भारी बहुमत से जिताना है।भाजपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अंधारी पँचायत अध्यक्ष रविन्द्र महतो ने
पार्टी कार्यकर्ताओं, वार्डवासियों के साथ मिलकर पँचायत के चार गाँव लगभग पच्चीस टोला बुथ पाँच
में घर-घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए संवाद किया। रविन्द्र महतो ने केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों, उपलब्धियों के बारे में लोंगो को अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार युवाओं, आमजन, गरीब, किसान, महिलाओं, मजदूर, व्यापारी समेत हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग झारखण्ड प्रदेश में कमल खिलाकर भाजपा सरकार को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। ऐसे में युवा इन योजनाओं का लाभ उठाकर झारखण्ड प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान दें। विकसित राज्य केवल विजन ही नहीं बल्कि हमारा का सपना है। मौके मेरेलाल गागराई,शत्रुघन महाराणा,घन्शयाम हेम्ब्रमप्रगण हेम्ब्रम,रामाकान्त नायक,धर्मेन्द्र पिगुँवा आदि उपस्थित थे ।